गढ़वा, अक्टूबर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा थाना अंतर्गत संग्रहे खुर्द गांव के बिनवाडीह टोला में सोमवार देर रात स्थानीय निवासी छोटे लाल बिंद की 28 वर्षीया पत्नी सुष्मिता देवी की अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में मृतका के भाई चंदन बिंद ने बताया कि सुष्मिता की शादी 12 वर्ष पूर्व अपने गांव में ही छोटेलाल बिंद के साथ हुई थी। उसे दो संतान हैं। सोमवार रात करीब 10.30 बजे सुष्मिता किसी काम से घर से बाहर निकली थी। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। जब छोटेलाल बाहर निकला तो पत्नी को खून से लथपथ घायलावस्था में घर के बाहर दरवाजे के समीप पड़ा हुआ देखा। वहीं पर एक काला रंग का टोपी और एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी गिरा हुआ था। उसके बाद उसने अपने गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी। तब ग्रामीणों ने ...