प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- अमरगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। खेत देखने जा रही महिला की अज्ञात वाहन की चपेट आने से गई। घटना बुधवार शाम की है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र तेलियानी गांव निवासी छोटेलाल यादव की 55 वर्षीय पत्नी दुल्ला देवी यादव बुधवार शाम अपने घर के पास स्थित खेत देखने के लिए जा रही थी। तेलियानी नहर के करीब आसपुर देवसरा संपर्क मार्ग पर घर से 50 मीटर दूर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे दुल्ला देवी की मौके पर मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो दुल्ला देवी सड़क के किनारे मृत पड़ी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ विजेंद्र सिंह ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। टक्कर मारने वाले वाहन की शिनाख्त की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...