रांची, नवम्बर 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची जिला एमेच्योर स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा हिनू स्थित यूनाइटेड क्लब बिहारी मंडप में रविवार को एक दिवसीय अस्मिता महिला किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक ने किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि राधा कृष्ण किशोर थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं का आत्मबल बढ़ता है, प्रतिभागी लड़कियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। म्यूजिकल इवेंट जूनियर लड़कियों के वर्ग में आरजू अली ने स्वर्ण, उपासना ने रजत, जबकि खुशी और निशा कुमारी ने कांस्य पदक जीता। वहीं, कैडेट म्यूजिकल फॉर्म वर्ग में लावण्या शर्मा ने स्वर्ण पदक, अयाना अली ने रजत पदक, और आरोही घोष तथा मानसी कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय स...