अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के गोपरी चांदपुर गांव में शनिवार की रात महिला के साथ हाथ पैर बांध कर कथित लूट की घटना पुलिस जांच में पूरी तरह मनगढ़ंत और फर्जी निकली। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, जिसकी सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रविवार की सुबह गोपरी चांद पुर गांव के लालमन पुत्र बाबूलाल ने पुलिस को सूचना दी कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी पत्नी के हाथ-पैर बांधकर जेवर और नकदी लूट ली। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान कई तथ्य संदिग्ध पाए गए। महिला के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला, जिससे पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। महिला ने स्वीकार किया कि उसने तनावबश यह पूरी कहानी खुद गढ़ी थी। सीओ जलालपुर अनूप कुमार सिंह ने बत...