गोंडा, जुलाई 12 -- रुपईडीह, संवाददाता। शौंच के लिए जा रही महिला को गांव के ही एक व्यक्ति ने हाथ पकड़ कर खींचते हुए अपने घर ले जाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस से की है। कौड़िया थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि उसके परिवार के लोग अयोध्या धाम गए हुए थे और वह बच्चों के साथ में अकेले घर पर थी। शाम को शौच जाते समय गांव के ही एक व्यक्ति ने हाथ पकड़ कर खींचते हुए अपने घर की तरफ ले जाने का प्रयास किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के शिकायती पत्र पर एक व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...