लखनऊ, मई 30 -- मानकनगर के स्लीपर ग्राउंड स्थित रेलवे के जर्जर मकान में चाकू से गोदकर महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सात माह से फरार चल रहे आरोपित रामू लोधी को गिरफ्तार कर लिया है। रामू लोधी की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपित रामू रायबरेली के शिवगढ़ बसंतपुर का रहने वाला है। वह ई-रिक्शा चलाता था। यहां स्लीपर ग्राउंड कालोनी में रहता था। महिला पारा की रहने वाली थी। सात नवंबर को उसका शव स्लीपर ग्राउंड में जिस जर्जर मकान में रामू रहता था। वहां पड़ा मिला था। शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला की बेटी ने पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसी फुटेज चेक किया तो महिला रामू के साथ ई-रिक्शा से जाती दिखी थी। इसके बाद राम के कमरे में पर पहुंची वहां महिला का शव मिला...