पूर्णिया, अप्रैल 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो वायरल करने वाले दुष्कर्मी को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहनपुर थाना के लालगंज वासी सोनू कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक ने महिला के साथ 22 नवंबर को जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान उसने चोरी- छिपे इसका वीडियो तैयार कर लिया। इस वीडियो के सहारे वह महिला को ब्लैक मेल करने लगा। बार- बार ब्लैक मेल किए जाने से परेशान महिला ने आरोपी की बात मानने से इंकार कर दिया। गुस्साए युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में महिला ने मंगलवार को साइबर थाना में गिरफ्तार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी। जिसके क...