नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष का महिला होना बदलते परिदृश्य को बताता है। यह बात एलजी और आईपी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति विनय कुमार सक्सेना ने इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के द्वारका परिसर में आयोजित 17वे दीक्षांत समारोह में कही। उन्होंने कहा कि डिग्री हासिल करने में महिलाओं की बड़ी हिस्सेदारी बदलते शैक्षिक परिदृश्य का परिणाम है। एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि उच्च शिक्षा हमारी प्राथमिकता में है। नरेला में प्रस्तावित एजुकेशनल हब के लिए इस साल के बजट में 500 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने डिग्री लेने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आपके कंधों पर पूरे समाज और राष्ट्र की जिम्मेदारी है। आपको संवेदनशील रहना होगा। एलजी ने कहा, जो शिक्षा किसी के जीवन में खुश...