गोरखपुर, जुलाई 6 -- हरनही। हिन्दुस्तान संवाद खजनी थाने के कंपोजिट स्कूल की बाउंड्री के पास महिला का सिर कूंच कर हत्या के प्रयास के आरोपित सिरफिरे सचिन जायसवाल को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उधर, मेडिकल कालेज में भर्ती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला के पिता ने खजनी थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी अपनी ससुराल हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र से अपने मायके आ रही थी। इस दौरान बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के हरनहीं कस्बा निवासी प्रेम जायसवाल के पुत्र सचिन जायसवाल ने पुराने परिचय का हवाला देकर खजनी कस्बे में उसे जबरदस्ती रोक लिया। बातचीत के बहाने से स्कूल परिसर में ले जाकर जोर जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर सिर को ईंट से कूंच दिया और मृत समझ कर छोड़ दिया और फरार हो गया। पिता ने बताया कि वह...