श्रीनगर, सितम्बर 21 -- श्रीनगर पुलिस ने महिला के साथ मानसिक एवं शारीरिक शोषण करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। महिला थानाध्यक्ष लक्ष्मी सकलानी ने बताया कि बीते अगस्त माह में श्रीनगर निवासी महिला द्वारा महिला थाना श्रीनगर में देहरादून निवासी अभिषेक उनियाल के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी तथा बार-बार शारीरिक सम्बन्ध बनाने व बच्चे को गलत शब्दों का प्रयोग किये जाने पर तहरीर दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना करते हुए महिला थानाध्यक्ष लक्ष्मी सकलानी ने पीड़िता के बयान एवं अन्य साक्ष्यों के संकलन के आधार पर पाया कि आरोपी द्वारा पीड़िता का दीर्घकालिक शारीरिक व मानसिक शोषण किया गया है। सकलानी ने बताया कि ...