कोडरमा, अगस्त 14 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा टाउन स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार, कोडरमा-गिरिडीह रेलखंड के जलवाबाद स्थित रेलवे ब्रिज के निकट लाइन मैन नियमित जांच के दौरान शव को देखकर चौंक गया। उसने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान में जुट गई। इसके बाद कोडरमा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त व जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...