गिरडीह, सितम्बर 10 -- बेंगाबाद। सड़क हादसे में वृद्ध महिला की हुई दर्दनाक मौत के मामले में मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार शाम सड़क जाम कर दी गई। इस दौरान महिला का शव सड़क के बीच रख आक्रोशित लोगों ने बेंगाबाद चतरो मुख्य सड़क को नईटांड़ के पास घंटों जाम रखा। जाम के कारण वाहनों का परिचालन ठप पड़ा रहा। सूचना मिलने पर बेंगाबाद के एसआई विजय मंडल, उदय नारायण सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को प्रावधान के अनुसार मिलनेवाली सूविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया लेकिन ग्रामीण सड़क जाम पर डटे रहे। आश्रित परिवारों एवं जाम का समर्थन कर रहे लोगों ने ऑन द स्पॉट टेलर मालिक से मुआवजा देने की जिद पर अड़ा हुआ था। बतला दें कि सोमवार को छोटकी खरगडीहा में लगने वाली साप्ताहिक हाट में कुलथी बेचने जा रही वृद्ध महिला शांति देवी ...