हापुड़, जनवरी 19 -- कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 स्थित सरस्वती अस्पताल में सोमवार शाम महिला का शव नहीं देने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते है। जिससे अस्पताल ने शव देने से इंकार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और महिला का शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला रमपुरा निवासी हीरालाल मजदूरी का काम करते हैं। उनकी 32 वर्षीय पत्नी राजकुमारी को छह दिन पूर्व फालिस पड़ गया था। जिसके बाद उसका निजी अस्पताल से उपचार चल रहा था। मृतका के पति हीरालाल ने बताया कि सोमवार सुबह पत्नी राजकुमारी की तबियत अचानक से बिगड़ गई। जिसके बाद उसको जीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उनको रेफर करने की सलाह दी। जिसके बाद वह पत्नी को लेकर सरस्वती अस्पताल पहुंचे। जहां...