मैनपुरी, जून 16 -- किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम जवापुर में महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई और मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की। घटना की कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम जवापुर निवासी 49 वर्षीय शकुंतला पत्नी राधाकृष्ण शाक्य का शव सोमवार की सुबह घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसका शव साड़ी के फंदे के सहारे लटका मिला। परिजनों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पाकर किशनी थाना प्रभारी ललित भाटी फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...