गंगापार, जून 7 -- सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुई विमला निषाद का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर भटौती के सपहा बस्ती पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। विमला के बेटे व बेटियां मां के शव से लिपट रोने लगे। परिजनों का रोना सुन पास पड़ोस के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद शव छतवा गंगाघाट ले गए और अन्तिम संस्कार कर दिया। भटौती के सपहा गांव निवासी लालबाबू निषाद बारा तहसील के थर्मल पावर में काम करते हैं, गुरुवार की रात लाल बाबू निषाद की रिश्तेदारी में किसी महिला की मौत हो गई थी, इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनकी पत्नी विमला देवी अपने बेटे चन्द्रभान निषाद के साथ करछना के कटका गांव जा रही थी, दोनों जैसे ही कठौली गांव के सामने पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से टकरा गए, टक्कर इतनी जोरदार रही कि मां बेटे दोनों उछल कर लगभग बारह फीट ऊपर चले गए और बाइ...