रायबरेली, अगस्त 9 -- सिंहपुर, संवाददाता। बाराबंकी जनपद में हुए सड़क हादसे में अमेठी जिले के इन्हौना थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम महिला का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। इन्हौना थाने के भीखीपुर गांव की रहने वाली 45 वर्षीय महिला रफीकुंन निशा पत्नी अली मोहम्मद गुरुवार को अपनी बेटी व दामाद के साथ बाराबंकी जनपद में स्थित देवा शरीफ दर्शन करने के लिए गई थी। शुक्रवार को वापस लौटने समय परिवहन निगम की अनुबंधित बस पर हरख चौराहे के पास अचानक एक बड़ा पेड़ भरभराकर बस के ऊपर गिर गया। इससे बस चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें महिला रफीकुंन निशा भी काल के गाल में समा गई। शुक्रवार की देर शाम महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार को महिला को दफनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दु...