नोएडा, फरवरी 16 -- नोएडा, संवाददाता। गढ़ी चौखंडी गांव स्थित एक घर के कमरे में रविवार दोपहर महिला का शव मिला। कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। महिला के भाई ने अपने जीजा के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जिला गाजियाबाद के डासना निवासी 24 वर्षीय सोनी का विवाह चार वर्ष पूर्व सिखेरी कला निवासी सचिन के साथ हुआ था। दोनों का ढाई साल का एक बेटा है। वह वर्तमान में ननिहाल में रहता है। वर्ष 2021 से सचिन और सोनी गढ़ी चौखंडी में गांव किराए के कमरे में रहते थे। पुलिस को रविवार दोपहर सूचना मिली कि गांव की गली नंबर सात स्थित एक घर के कमरे से बदबू आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सोनी की लाश बिस्तर पर पड़ी थी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कि...