महाराजगंज, जुलाई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने चौक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक पर चोरी छिपे आपत्तिजनक वीडियो बनाकर आर्थिक तथा शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। बताया कि आरोपी युवक पहले से उसकी जान-पहचान में था और भरोसे का फायदा उठाकर उसका वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी दी और चुप रहने के लिए दबाव बनाया। वीडियो वायरल होने के डर से काफी समय तक चुप रही, लेकिन जब परेशानियां बढ़ गईं तो उसने चौक थाने में लिखित शिकायत की। उपनिरीक्षक चंद्रप्रकाश झा ने बताया कि मामले से सम्बंधित तहरीर मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...