हरिद्वार, जुलाई 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। महिला के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार बाइक सवार को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिये झपटमारी की घटना को अंजाम देता था। शिवालिक नगर निवासी महिला ने अज्ञात बाइक सवार पर चटोरी गली शिवालिक नगर के पास मोबाइल फोन छीनकर ले जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने निर्मल आईटीआई के पास से आरोपी विशाल पाल पुत्र राजेश पाल निवासी पाल मोहल्ला निकट शिव राइस मिल बहादराबाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...