हरिद्वार, नवम्बर 23 -- ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला ने मोबाइल फोन कारोबारी पर राह चलते छेड़छाड़ और धमकाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यापारी पक्ष ने भी अपनी ओर से तहरीर देकर महिला और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी शिकायत में एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने बताया कि 18 नवंबर की रात वह अपनी दुकान बंद कर रानीपुर मोड़ से घर लौट रही थीं। जैसे ही वह रामेश्वर मंदिर के पास पहुंचीं, वहां मोबाइल व्यापारी स्कूटी के साथ खड़ा दिखा। आरोप लगाया कि वह अपने बेटे से फोन पर बातचीत कर रही थीं, तभी वह पीछे से आया और उसका हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किया। आरोप लगाया कि युवक के गलत तरीके से छूने पर वह घबराकर शोर मचाने लगीं। तभी राह से गुजर रहे उनकी दुकान के एक कर्मचारी ने उन्...