मिर्जापुर, मई 7 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के बिरोही गांव के पास मंगलवार की सुबह महिला का मोबाइल छीनकर भाग रहे उचक्के को टेम्पो चालक ने पीछा कर पकड़ लिया जबकि दूसरा उचक्का मौका पाकर भाग निकला। ग्रामीणों ने उचक्के की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के फतहां घाट निवासिनी चंदा पत्नी श्रीधर जिगना थाना क्षेत्र के बिहसडा गांव अपने मायके जा रही थीं। वह टेम्पो में सवार थी। टेम्पो चालक जैसे ही विंध्याचल के बिरोही व भटेवरा गांव के पास पहुंचा। तभी बाइक पर सवार दो उचक्के पीछे से टेम्पो के पास पहुंचे और टेम्पो में सवार महिला का मोबाइल छीनकर भागने लगे। टेम्पो चालक ने भाग रहे बाइक सवार उचक्कों का पीछा किया और उन्हें कठवैया गांव के पास पकड़ लिया। टेम्पो से उतरी पीड़ित महिला उचक्कों की पिटाई करने लगी। उसी दौरान ...