हापुड़, जुलाई 11 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर में बाइक सवार महिला की एक अन्य बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मंगलसूत्र छीनने का प्रयास किया। गनीमत रही है कि बदमाश मंगलसूत्र नहीं छीन पाए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की जांच कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला पटेलनगर निवासी राजन चुग अपनी पत्नी खुशी के साथ बाइक सवार सवार होकर गुरुवार की रात को मोहल्ले में ही स्थित दूसरे घर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला का मंगलसूत्र छीनने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और मौके से फरार हो गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बदमाशों की पीछा किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर आसपास में लगे सीसीटीवी...