मिर्जापुर, जून 3 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बौड़ई गाँव के पास सोमवार की शाम सात बजे पति के साथ भाई के ससुराल शादी में जा रही फतेहपुर जिले की महिला के साथ मनबढ़ युवकों ने छीनैती की। विरोध करने पर महिला के पति को मारपीट कर घायल कर दिया। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के सगरा मोहल्ला में अपने मायके आई राधिका देवी पत्नी रज्जन गुप्ता ने बताया कि फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के बिरधौलपुर में गाँव में उसका ससुराल है। वह भाई मनोज के ससुराल शादी समारोह में जा रही थी। गाँव के बाहर सूनसान स्थान पर पांच की संख्या में युवकों ने घेरकर मंगलसूत्र व कान की बाली, 20 हजार रुपए नगदी छीन लिए। पति ने विरोध किया तो ईंट के टुकड़े से सिर में मारकर घायल कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। तीन संदिग्ध युवकों को हिर...