मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधवा व शौचालय की तस्वीर लेने की बात कहकर घर में घुसे बदमाशों ने राजकुमारी देवी के गले से सोने की चेन छीन ली। मामला बेला इलाका है। इस संबंध में पीड़िता ने बेला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में उन्होंने बताया है कि सात फरवरी को दोपहर करीब एक बजे घर में मैं अकेली थी। उसी समय 30 से 35 वर्ष के दो युवक घर में घुस गए। किसी प्रोजेक्ट के तहत विधवा महिला व शौचालय की तस्वीर लेने की बात उन्होंने कही। मना करने पर वे आग्रह करने लगे। इस पर उन्होंने परिजन को फोन पर सूचित करने की बात कही। इसके लिए उनलोगों ने मना कर दिया। कहने लगे कि थोड़ी देर में काम हो जाएगा। यह बोलकर फोटो लेने लगे। इसी क्रम में दोनों ने पीछे मुड़कर दोनों हाथ उठाने व चेन उतारने के लिए कहा। इसके बाद वे लोग मेरी सोने की चेन ल...