शामली, मार्च 18 -- थानाभवन क्षेत्र के गांव खानपुर में एक महिला का फांसी लगा शव मिला था। मामले मे परिजनों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना भवन क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी जॉनी की पत्नी 35 वर्षीय पूजा का शव गत 29 जनवरी को घर के भीतर फांसी लगा हुआ मिला था। थाना भवन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। मामले में जहां ससुराल पक्ष का कहना था कि महिला की तबीयत खराब चलने के कारण महिला ने फांसी लगा ली है वहीं परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या करने का आरोप लगा थाने में तहरीर दी थी जिसके चलते पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था मामले ...