अररिया, जनवरी 22 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सिकटी थाना क्षेत्र के गदहाकाट गांव के वार्ड नंबर 11 में गत रविवार की शाम में 22 वर्षीय महिला सीमा खतून के शव घर में फंदा से लटका मिलने के मामले में नया मोड़ आया है। इस घटना को लेकर मृतका के पिता पलासी थाना क्षेत्र के दिघली वार्ड नंबर दो निवासी सहीम उद्दीन ने सिकटी थाना में आवेदन देकर आवेदन पर सिकटी थाना में मृतका के पति, सास ससुर सहित 15 लोगों पर दहेज के लिए पीट- पीट कर मार जान से मारने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। मृतिका के पिता ने बताया है वह अपने बेटी की शादी चार वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सिकटी थाना क्षेत्र के गदहाकाट वार्ड नंबर 11 निवासी सरीफ पिता हकमो के साथ आवश्यक दान दहेज देकर किया था। जिससे मेरी बेटी को एक दो वर्ष का पुत्र भी है। शादी के बाद से हीं मेरी बेटी को उनके पति, सास,...