रुद्रपुर, जनवरी 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवक को महिला का पीछा और छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। महिला ने युवक की चप्पल से पिटाई कर दी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुधवार रात नशे में धुत एक युवक महिला का पीछा करते हुए उससे छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने पहले उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो आक्रोशित महिला ने बीच बाजार चप्पल से उसकी पिटाई कर दी। शोर-शराबा होने पर राहगीर भी मौके पर जुट गए और कुछ लोगों ने बीचबचाव किया। इसी दौरान युवक मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में है, लेकिन महिला की ओर से कोई...