रुडकी, अप्रैल 25 -- हाल ही में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए थे। पीड़ित महिला द्वारा गंगनहर कोतवाली में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। गंगनहर कोतवाली के गीताजंली विहार निवासी इपशिता पत्नी गिरीजा ने केस दर्ज करवाया है। पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी। भागीरथ कुन्ज की तरफ पहुंची तो दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पर्स छीन कर फरार हो गए थे। पर्स में मोबाइल, अंगुठी व नगदी रखी हुई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...