काशीपुर, जून 3 -- काशीपुर संवाददाता। महिला का पर्स छीनकर भाग रहे आरोपी को दो गार्डों ने दबोच लिया। जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यूपी के लखीमपुर खीरी निवासी नीतू माथुर पत्नी आलोक कुमार माथुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें बताया कि वह स्टेडियम के पास अपने मायके आई हुई थी। सोमवार की शाम पौने पांच बजे वह अपनी छोटी बहन के घर मानपुर रोड से वापस मायके जा रही थी। तभी मानपुर रोड की ओर से बाइक सवार एक युवक आया और उसका पर्स छीनकर रामनगर रोड की ओर भाग गया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पीछा किया। इसी बीच उसके भाई दीपक सक्सेना भी आ गए। रामनगर रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के पास वह एक रिसोर्ट के अंदर भाग गया। तब रिसोर्ट के गेट पर तैनात दो गार्ड ने उसको पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर ...