हमीरपुर, नवम्बर 29 -- कुरारा, संवाददाता। थानाक्षेत्र के डामर गांव निवासी महिला के जेवरात व नकदी छीनकर बाइक सवार भाग गए थे। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर न्यायालय में पेश किया है। डामर गांव निवासी शकुंतला 31 अक्टूबर को गांव से ई-रिक्शा में सवार होकर कस्बा कुरारा जा रही थी। तभी कुरारा जाते समय भारत पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार युवक महिला का बैग छीनकर भाग गए थे। पर्स में जेवरात व नकदी थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने थाना सुमेरपुर के इंगोहटा गांव निवासी वांछित दीपांशु कंजड़ पुत्र मिथुन व जनपद जालौन के कदौरा थानाक्षेत्र के बागी गांव निवासी कल्लू उर्फ ऋतिक कंजड़ पुत्र बाबू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। दोनों के कब्जे से चांदी की पुरानी तोड़िया दो जोड़ी, दो...