इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- इटावा, संवाददाता। सिविल लाइन क्षेत्र में महिला से पर्स छीनने वाले बदमाश को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से छीना हुआ पर्स और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला। पंजाबी कॉलोनी निवासी सोनम चौधरी पत्नी हर्षित चौधरी ने पुलिस को सूचना दी थी कि मंगलवार शाम करीब सात बजे साईं मंदिर के आगे ओवरब्रिज के पास बाइक सवार दो युवकों ने उनका पर्स झपट लिया और भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और देर रात रेलवे अंडरब्रिज के पास बिना नंबर प्लेट की बाइक पर संदिग्ध युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान कोकपुरा निवासी विकास कंजड़ उर्फ तूफान के रूप में हुई। सीओ सिटी अभय नारायण ने बताया कि तलाशी के दौरान विकास के पास से महिला का पर्स और एक मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ में स्वीक...