प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रेनों में न केवल यात्रियों का सामान चोरी हो रहा है बल्कि अब छिनैती भी होनी लगी है। नई दिल्ली की एक महिला यात्री का बैग छीनकर युवक चलती ट्रेन से कूद गया। प्रयागराज जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज की है। नई दिल्ली निवासी विनय प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह छपरा से आनन्द विहार के लिए गाड़ी संख्या 04089 आनंद विहार स्पेशल ट्रेन से परिवार के साथ सफर कर रहे थे। स्लीपर बोगी में उनकी पांच सीटें आरक्षित थीं। ट्रेन रामनाथपुर क्रास कर रही थी। उसी वक्त ट्रेन में एक युवक उनकी पत्नी का पर्स छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला। पर्स में दो सोने के हार, तीन पायल, 600 रुपये और दो मोबाइल थे। विनय ने 139 पर कॉल करके शिकायत की। कानपुर में ट्रेन रुकी तो वहां आरपीएफ को बताया। अब इस प्रकरण में प्रयागराज जीआरपी ने के...