फिरोजाबाद, मई 30 -- टूंडल थाना पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिनसे तमंचा, मोबाइल, सोने चांदी के आभूषण तथा 3110 रुपया बरामद किए हैं। थाना पुलिस को मुखविर ने सूचना दी कि विगत 15 मई को सुकेश कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी नागऊ की पत्नी का पर्स चोरी करने वाले दो अभियुक्त उसायनी हाई-वे पर गैल गैस कम्पनी के पास खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो यहां पर दो संदिग्ध खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देख कर वह भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया तथा उनको पकड़ कर थाने लाई। जहां उनकी तलाशी में एक मोबाइल, 3110 रूपये, चैन, दो अंगूठी सोने की, तीन जोड़ी बिछुआ,एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया। आरोपियों ने अपने पना नाम शिवम् उर्फ सोनू पुत्र मुकेश, आकाश पुत्र जसवंत निवासी विजय नगर नगला बरी थाना रामगढ बताय...