हापुड़, फरवरी 6 -- साप्ताहिक बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी करने आई महिला का पर्स काटकर हजारों की नगदी समेत मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। सिंभावली क्षेत्र के गांव हरोड़ा में रहने वाली उजमा इकबाल रेलवे स्टेशन रोड पर लगने वाली साप्ताहिक पैठ में घरेलू सामान की खरीदारी करने गई थी। जहां पर चोर उचक्कों ने उसके पर्स को ब्लेड से काटकर उसमेे लगी किट निकाल ली। जिसमें रखा मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड समेत पांच हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जिससे महिला को खरीदा हुआ सामान वापस लौटाकर घर को बैरंग लौटने के लिए मजबूर होना पड़ गया। पीडि़ता ने थाने में तहरीर देकर चोरी हुए दस्तावेज का गलत इस्तेमाल होने के डर से गुमशुदगी दर्ज करने की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...