नोएडा, जुलाई 25 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। महिला का परिधान पहनकर युवक के रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। लोगों ने वीडियो को अश्लीलता फैलाने वाला बताया है। लोगों का कहना है कि वीडियो नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल का है। पुलिस वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कर रही है। पहला वीडियो युवक ने पुलिसकर्मी के सामने ही बनाया है। यूजर ने एक्स पर वीडियो में नोएडा और यूपी पुलिस को टैग कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक-एक करके दो वीडियो वायरल हुए। पहला वीडियो 54 जबकि दूसरा वीडियो 52 सेकेंड का है। पहले वीडियो में एक युवक महिला का परिधान पहनकर एक गीत पर रील बनाकर रहा है। वह महिला के अंगवस्त्र पहने नजर आ रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहा है। युवक उसके आगे पीछ...