लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ। मानकनगर में ई-रिक्शा सवार महिला के आसपास बैठीं तीन अन्य महिलाओं ने उसका ध्यान भटका कर सोने की चेन पार कर दी। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अमौसी एयर पोर्ट चिल्लावां बाग नंबर तीन निवासी तृप्ति यादव के मुताबिक वह 18 सितंबर को पिकेडली होटल के सामने से आलमबाग जा रही थीं। रास्ते में आलमबाग नहरिया पर ऑटो में बगल में बैठीं तीन महिलाएं जानबूझकर परेशान करने लगी। उसमें से एक महिला, पीड़िता के ऊपर बार-बार गिरकर असहज कर थीं। इस बीच तृप्ति का ध्यान भटका कर उन महिलाओं ने सोने की चेन पार कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...