मधुबनी, दिसम्बर 4 -- मधेपुर/झंझारपुर। झंझारपुर थाने के एक गांव से जबरन 33 वर्षीय एक महिला का उसके दो बच्चे के साथ कथित अपहरण का मामला सामने आया है। घटना दो दिसंबर को घटित हुई बतायी गई है। आरोपियों ने 33 वर्षीय महिला का 7 वर्षीय पुत्र तथा 3 वर्षीय पुत्री के साथ उसवक्त अपहरण किया जब उसके पति तथा ससुर घर पर नहीं थे। इस संबंध में अपहृत महिला के पति ने गुरुवार को झंझारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही एक 25 वर्षीय तथा एक 23 वर्षीय युवक सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है। दोनों मुख्य आरोपी युवक सगे भाई है। एफआईआर में अपहृत महिला के पति ने आशंका जाहिर किया है कि आरोपित उनके नाबालिग पुत्र व नाबालिग पुत्री की हत्या भी कर सकते हैं। प्राथमिकी में वादी ने कहा है कि जब दोनों मुख्य आरोपित के करतूत की शिकायत उनके और एक भाई से की गई तो...