मधुबनी, दिसम्बर 17 -- मधेपुर। एक महिला का उनके तीन बच्चों के साथ कथित तौर पर अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित हुई है। महिला का तीन बच्चे के साथ एक पखवाड़े पूर्व अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में अपहृत महिला के ससुर ने मधेपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें सुपौल जिले के मरौना थाने के एक गांव के एक व्यक्ति को नामजद किया गया है। अपहृता एवं अपहर्ता का गांव कुछ ही दूरी पर है। प्राथमिकी में अपहृत महिला के ससुर ने कहा है कि उनकी पतोहू घर से 50 हजार रुपये भी ले गई है। मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...