मुंगेर, जुलाई 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता । अति सुरक्षित किला परिसर स्थित डीएम कार्यालय के समीप डीटीओ कार्यालय के सामने स्थित शहीद सुरेन्द्र बाबू पार्क से शनिवार की शाम एक महिला के गले से सोने का चेन झपटकर उचक्का फरार हो गया। चेन छिनतई की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज चेक करने के प्रयास में जुटी है। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि अभी पीड़िता का आवेदन नहीं मिला है। चेन स्नैचिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...