गंगापार, नवम्बर 8 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी चौकी अंतर्गत ग्राम सभा दगवां पूरा अमिलहवा पहलू का पूरा में बीती रात दबंगों ने एक महिला का घर आग के हवाले कर दिया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया। घटना से पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। जानकारी के अनुसार, केशकली देवी पत्नी स्वर्गीय सर्वजीत बिन्द रात में घर पर अकेली थीं। उनका बेटा किसी रिश्तेदारी में गया हुआ था। बताया गया कि रात लगभग 10 बजे चार लोग पहुंचे और दरवाजा खुलवाने लगे। महिला के मना करने पर दबंगों ने पेट्रोल जैसी ज्वलनशील वस्तु डालकर आग लगा दी। कुछ ही देर में लपटें विकराल रूप ले लीं। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए दरवाजा खोलकर किसी तरह जान बचाई और ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने मिलकर बाल्टियों व पाइप से आग बुझाई, लेकिन तब तक घर का सारा सामान क...