भभुआ, सितम्बर 9 -- सोने की गुल्ली देने का प्रलोभन देकर झटक लिए सोने की कनबाली भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर की सब्जी मंडी के पास मंगलवार की दोपहर सोने की गुल्ली देने का प्रलोभन देकर एक महिला से पिता-पुत्र सोने की कनबाली झटक लिए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में सासाराम शहर के वार्ड 32 निवासी शिवजी प्रसाद और उसका बेटा संजय कुमार वर्मा शामिल हैं। भभुआ की सब्जी मंडी के पास नगर थाना क्षेत्र के सीवों गांव की अरुणा देवी बाजार करने आयी थी, जहां पिता ने अपने पुत्र को सोने की नकली गुल्ली देकर 30 हजार रुपया लिया। वहां खड़ी अरुणा ने कहा कि उसकी कान बाली ले लीजिए और हमें भी सोने की गुल्ली दे दीजिए। इस घटना को पास की दुकान में बैठे सीसीटीवी कैमरा से दुकानदार ने देख लिया और नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के मोबाइल पर सूचना इसकी...