छिंदवाड़ा, अगस्त 7 -- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, परासिया नगर के वार्ड 16 में विमला सनोड़िया (65) की उनके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने उसके शरीर के अंग को काट कर सोने के गहने लूट लिए और फरार हो गए।खून से सना कमरा, दिखे जूते के निशान पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात करीब 10 बजे एक बच्चे ने विमला के घर का दरवाजा खुला देखा। इसके बाद उसने पड़ोसियों को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद एक महिला पड़ोसी ने मौके पर पहुंची और घर के अंदर गई। अंदर का नजारा देख वह कांपने लगी। उसने देखा कि विमला का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा है। कान, नाक और उंगलियां काटकर गहने निकाले ग...