गाज़ियाबाद, सितम्बर 22 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में मौजूद युवक ने महिला का क्रेडिट कार्ड बदलकर 43 हजार रुपये खाते से निकाल लिए। महिला द्वारा पासबुक में एंट्री कराने पर अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। टीला मोड़ थाना क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी बीना 16 सितंबर सुबह 11 बजे लोनी गाजियाबाद मार्ग पर टीला शाहबाज पुर गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने गई थी। उन्होंने बताया कि उस समय एटीएम के अंदर एक युवक भी मौजूद था। उनके द्वारा मशीन में कार्ड लगाते समय किसी कारणवश कार्ड नहीं लग सका तो पीछे खड़े युवक ने उनकी मदद करने के बहाने से कार्ड बदल दिया। कार्ड बदले जाने पर वह पैसे नहीं निकाल सकी और बिना पैसे निकल ही घर लौट आई। पीड़िता...