प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एसआरएन अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन करने के बाद पेट में ही कॉटन का स्पंज छोड़ दिया। महिला चिकित्सक की लापरवाही से गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई, तो वहीं पीड़ित महिला को प्राइवेट अस्पताल में दोबारा ऑपरेशन कराकर कॉटन का स्पंज निकालने के बाद जान बच सकी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय के आदेश पर कोतवाली थाना पुलिस ने महिला चिकित्सक के खिलाफ डेढ़ साल बाद दस नवंबर को एफआईआर दर्ज की। प्रतापगढ़ जिले की जमेठी कुंडा निवासी सज्जन प्रजापति की पत्नी रन्नो प्रजापति की ओर से दर्ज एफआईआर के अनुसार, आठ मार्च 2024 को एसआरएन अस्पताल में पेट का ऑपरेशन हुआ था। अस्पताल में ही 15 मार्च तक ऑपरेशन करने वाली महिला चिकित्सक की देखरेख में रही। लेकिन, पेट में लगातार दर्द होता रहा। आरो...