मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बोचहां थाना क्षेत्र की एक महिला को युवक ब्लैकमेल कर रहा है। उसकी एडिटेड फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को पीड़िता ने साइबर थाने में शिकायत की है। महिला ने पुलिस को बताया कि पिछले सप्ताह उसके सोशल आईडी पर एक अनजान आईडी से मैसेज आया था। बातचीत के दौरान युवक अश्लील बातें करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने उसकी फोटो को एडिट कर उसे वायरल करने की धमकी दी। घटना के बाद महिला ने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। आरोपित ने खुद को हरियाणा का बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...