बलिया, जून 11 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। एटीएम में कार्ड बदलकर महिला से उचक्कों ने 18 हजार रुपए ठग लिए। मोबाइल पर पैसे निकलने की सूचना आने पर महिला को इसकी जानकारी हुई। उसकी शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के कीर्तुपुर गांव के उमेश कन्नौजिया की पत्नी निशा बुधवार को स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा स्थित एटीएम से पैसे निकालने पहुंची थी। नया एटीएम होने के कारण महिला पिन बदल रही थी। कुछ तकनीकी खामियां होने के एटीएम मशीन नया पिन नहीं बना पा रहा था। इसी बीच वहां खड़े एक युवक ने महिला से एटीएम लेकर पिन बदल दिया और बड़ी ही चालाकी से महिला का एटीएम बदल कर दूसरा 'सुदर्शन यादव लिखा हुआ एटीएम महिला को थमाते कहा कि लिंक फेल होने के कारण अभी पैसा नहीं निकल पाएगा। महिला के जाने के बाद युवक ने एटीएम से 18 हजार रुपए निकाल लिए। सूचना पर ...