बदायूं, जून 29 -- फाइनेंस कंपनी में मैनेजर पद पर तैनात एक युवक पर सहयोगी कर्मचारी की पत्नी का नहाते समय वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और फिर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। पीड़ित पति की तहरीर पर फैजगंज बेहटा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता है, जबकि आरोपी संजीव यादव उसी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। आपसी जान-पहचान के चलते आरोपी का पीड़ित के घर आना-जाना था। पीड़ित ने बताया कि एक दिन जब पीड़ित घर पर नहीं था, उसी दौरान आरोपी संजीव उसके घर पहुंचा और स्नान कर रही उसकी पत्नी का चुपके से वीडियो बना लिया। बाद में आरोपी ने उसी वीडियो के जरिए महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया। आरोप है कि 26 जून की रात आरो...