नोएडा, अक्टूबर 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सोसाइटी में रहने वाली महिला ने अपने दोस्त पर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने अश्लील वीडियो उसके पति और ससुर के मोबाइल पर भेज दिया। महिला ने आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से राज नाम के एक युवक से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल से बातचीत होने लगी। इस बीच आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़िता को उसका पता तक नहीं चला। इसके बाद आरोपी ने किसी बात को लेकर महिला का वीडियो उसके पति और ससुर के मोबाइल पर भेज दिया। पीड़िता का आरोप है कि इस घटना में उसकी पत्नी भी शामिल है। महिला ने जब विरोध जताया ...