छपरा, फरवरी 7 -- छपरा, हमारे संवाददाता। महिला का अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अभियुक्त को साइबर थाने की पुलिस ने झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि साइबर थाने के डीएसपी अमन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव का मनीष कुमार बताया जाता है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना 30 जनवरी को साइबर थाने को मिली थी। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा कॉल कर बार-बार धमकी दी जा रही थी। उसके खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है। उसे हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस टीम में डीएसपी अमन कुमार ,इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल किए गए थे। एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर...