हमीरपुर, अक्टूबर 28 -- मौदहा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव रीवन की कृषि उत्पादन मंडी समिति के से लगे खेतों में सोमवार को दिन में अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रेप के बाद महिला की हत्या करने और चेहरे की शिनाख्त मिटाने के लिए उसे जलाए जाने की संभावना है। मौके सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। महिला के बाएं हाथ में गुदना से गायत्री और ऊं लिखा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रीवन से करहिया गांव के रास्ते में स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के नजदीक खेतों में सोमवार की दोपहर जानवर चरा रहे चरवाहों की नजर अचानक एक महिला के अधजले शव में पड़ी। जिसकी खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेक...